May 11, 2013

तेरे बगैर.. माँ (Without You, Mother)

| |


कई सिरहाने बदले है मैंने
पर वो सुकून कही मिला नहीं
जो तेरे गोद में सर रख कर
सोने से मिलता था, माँ...

देखते है, सुनते है
अंगिनत किस्से-कहानियाँ
उनपर मगर अब यक़ीन कम होता है
वो बचपन की तेरी एक राजा और
एक रानी की कहानी
अब भी सच्ची लगती है, माँ...

डर जाता हूँ, मैं सहम जाता हूँ
जब भी बुरा सपना कोई
आँखों को ढूंढ़ लेता है
तू दौड़ के आएगी सहलाने मुझे
पल भर को ये उम्मीद रहता है, माँ...

कई बार की है कोशिश लेकिन
चुटकियों से मात खा जाता हूँ
मीठे का मिठास, नमकीन का नमक
अंदाजों में घुल जाते है
जुबां पर अब भी ठहरा है मेरे
वो स्वाद तेरे हाथों का, माँ...

दिल को बहलाने के बहाने कई है
मगर ऐसा कोई मिला नहीं
जो तेरी तरह तेरी कमी को मिटा सके
जैसे टूटे खिलौनों के रोने पर
तेरे एक छूने से
मेरी हँसी जुड़ जाती थी, माँ...

ऐसा कभी सोचा ही नहीं था
तेरे बिना भी कोई ज़िन्दगी होगी
ये और बात है की
तेरे बगैर मैं अब
जी रहा हूँ, माँ...


Love

0 comments:

top

Post a Comment

Note On The Blog

Life is not easy. It is far more difficult to live when you lose someone as close to you as your mom. There are times, more often than not, when you miss her so much so that it becomes hard to believe in everything else still living around you. Times when you need to say and share things, as simple as how your day went by and what all you did. Times when you need a hug or a kiss to console and comfort you that it's okay. Times when your happiness and joy would make so much more sense if she were there. Times when just her presence, knowing she is there, is reassuring enough to battle any nightmares. There are so many things bundled up in our hearts waiting to be told. So, I will write them down today and every other day when I need to talk to you, dear mom.
 
 

Dear Mom... | Designed by: Compartidísimo
Images by: Scrappingmar©